धनबाद रेलवे स्टेडियम से चोरी हुए दो मसाजर बेड की गुत्थी को रेल सुरक्षा बल ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। ऑपरेशन “रेल सुरक्षा” के तहत हुई इस कार्रवाई में रेलवे स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे एक क्रिकेट खिलाड़ी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह ने स्टेडियम से दो मसाजर बेड चोरी होने की सूचना दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विशेष गश्ती दल का गठन किया गया।
छानबीन के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद रेलवे कॉलोनी के पत्थरकोठी स्थित एक परित्यक्त क्वार्टर में छापेमारी की गई, जहां से चोरी गए दोनों मसाजर बेड बरामद किए गए। मौके से 19 वर्षीय निवास कुमार, पिता गिरिधारी यादव, निवासी छोटा अंबोना, थाना कालूबथान को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में निवास कुमार ने स्वीकार किया कि वह पिछले 9–10 वर्षों से रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट कोचिंग ले रहा था और इसी दौरान उसने खाली समय में बेड चोरी करने की योजना बनाई। मौके का फायदा उठाकर उसने सुबह के समय स्टेडियम से दोनों मसाजर बेड चुरा लिए।
चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत ₹36,000 आंकी गई है। उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में बरामदगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। मुनेश्वर सिंह की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 22/25, दिनांक 05/07/25, अंतर्गत 3RP(UP) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा उप निरीक्षक पालिक मिंज को सौंपा गया।
गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।