मिरर मीडिया : 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर
आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन के डीनोबोली सीएमआरआई के 2008, 2009, 2002 और 1998 के छात्रों ने हिंदू मिशन ऑर्फेनेज हीरापुर में करीब बीस बच्चो के संग हर्षोल्लास से क्रिसमस मनाया।
[su_image_carousel source=”media: 10053,10054,10055,10056,10057,10058,10059,10060,10061,10062,10063,10064,10065″ slides_style=”photo” columns=”2″]
इस दौरान क्विज प्रतियोगिता भी हुई जिसमें सही जवाब देने वालों को चॉकलेट दिए गए साथ ही सभी बच्चों के बीच केक, चॉकलेट, नोट बुक, कॉपी, स्केच पेन भी बाटे। वही शाम को मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, मेमको मोड़ में 50 कंबल बाटा गया। इस दौरान सिस्टर निरमा रोज ने एलुमनी का धन्यवाद दिया।
मौके पर कार्यक्रम में अरिजीत गांगुली, गौरव सरकार, प्रणव कुमार, सुखजिंदर सिंह व ए एन ए ए टी जी के सस्थापक मयंक सिंह मयंक शामिल थे।

