रामगढ़ पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। मांडू थाना क्षेत्र के नोनिया बेड़ा जंगल से पुलिस ने हथियारों से लैस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने आज दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश गंझू (पिता – देव की गंझू, निवासी – मनातू) और फुलेंद्र गंझू (पिता – बेचन गंझू, निवासी – मसूरिया, थाना – केरेडारी, जिला हजारीबाग) के रूप में हुई है।

बरामद हथियार और गोलियां:
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से
एक देसी पिस्तौल (7.65 एमएम),
तीन जिंदा गोली,
एक देसी कट्टा,
और एक गोली बरामद की है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक नोनिया बेड़ा जंगल में हथियारों के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार और पुअनि संतोष उरांव दलबल के साथ शामिल थे।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जंगल को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया।
अतीत में भी शामिल रहे हैं गंभीर घटनाओं में
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश गंझू झारखंड प्रस्तुति कमेटी का सदस्य रह चुका है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। यह दोनों आरोपी 25 जून को सिकरी ओपी क्षेत्र में बीजीआर कंपनी के टेंपो पर फायरिंग की घटना में शामिल थे।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई और क्षेत्र में अपराध पर कड़ा संदेश गया है। एसपी ने पूरे छापेमारी दल की सराहना की और बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।

