के नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विभा देवी ने तेजस्वी और उनके करीबियों पर झूठे आरोप लगाने और परिवार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनाने के समय उनसे भारी रकम की मांग की गई थी।

परिवार की छवि को खराब करने का आरोप
पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी और नवादा सदर से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और उनके कुछ करीबी नेताओं द्वारा उनके और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। विधायक ने कहा है कि आपके एवं आपके कुछ रिश्तेदारों समेत छाया की तरह आपके साथ रहने वाले कुछ समाज सुधारक नेताओं द्वारा इधर कुछ वर्षों से मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर बिल्कुल झूठा आरोप लगाया जा रहा है और मेरे लिए सम्मानित पूजनीय परिवार के बारे में आम लोगों के बीच गलत जानकारी बांटी जा रही है जो घोर निंदनीय है।
राजनीति में सम्मान बेचकर नहीं आई-विभा देवी
विभा देवी ने कहा कि वह राजनीति में अपना सम्मान बेचकर नहीं आई हैं। उन्होंने कभी घूस नहीं ली और न ही भ्रष्टाचार किया। कोई भी विधायकी या संसदीय पद तब तक ही अच्छा लगता है जब तक उस पर किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हो और जनता को ठगने या झूठ बोलने का उसपर कोई आरोप नहीं लगा हो।
तेजस्वी को गलत काम के लिए पैसा नहीं दे सकीं
आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि मेरी गलती तो बस इतना ही है कि अंतिम बार जब सरकार बनाने-बिगाड़ने का राजीनीतिक खेल चल रहा था उस समय मुझसे भारी धनराशि की मांग आपके साथ रहने वाले समाज सुधारक नेताओं द्वारा की गई थी। वे पैसे देने में समर्थ नहीं थीं। इसके बावजूद उन्होंने और विधायक प्रकाश वीर ने पार्टी नहीं छोड़ी। जबकि कई नेताओं ने उन्हें पाला बदलने का प्रलोभन दिया था। उन्होंने कहा कि यही उनकी गलती थी कि वह तेजस्वी को गलत काम के लिए पैसा नहीं दे सकीं।
लालू यादव पर भी लगाए गंभीर आरोप
विभा देवी ने तेजस्वी से पूछा कि लालू प्रसाद यादव के प्रयास से उनके पति राजबल्लभ प्रसाद को पैरोल मिली थी। उस दौरान लालू प्रसाद और राजबल्लभ प्रसाद की मुलाकात में तेजस्वी भी मौजूद थे। उस मुलाकात में क्या बात हुई थी, यह जनता को बताना चाहिए। विभा देवी ने यह भी कहा कि राजबल्लभ प्रसाद ने लालू प्रसाद से कहा था कि बढ़िया नेता बनने के लिए झूठ बोलने, जनता को ठगने, भाई-भाई को लड़ाने, घूस लेने और बड़े नेताओं की चापलूसी करने जैसे गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उनमें ये गुण नहीं हैं।
हमारे परिवार ने कभी वोट का सौदा नहीं किया-विभा देवी
विभा देवी ने तेजस्वी से पूछा कि लोकसभा चुनाव में विनोद यादव किसके उम्मीदवार थे और उनकी उम्मीदवारी क्यों रद्द की गई। आखिरी समय में विनोद यादव का टिकट किस आधार पर काटा गया, यह सब जानते हैं। हजारों लोग उस समय तेजस्वी के आवास पर मौजूद थे। नवादा के लोगों ने देखा कि सरवन कुशवाहा ट्रॉली बैग में कौन सा दस्तावेज लेकर गए थे। विभा देवी ने कहा कि उन्होंने, उनके जेठ कृष्णा प्रसाद, स्व. जेहल प्रसाद या जेल में बंद राजबल्लभ प्रसाद ने कभी वोट का सौदा नहीं किया। यह नवादा है, राघोपुर नहीं, जहां एक दिन में करोड़ों रुपये बांटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि नवादा के सैकड़ों परिवारों से उनका नाता है। उन्हें हर बात की जानकारी है।