Bihar:पटना में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंट में एक बदमाश को लगी गोली

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। के बीच पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस ने एक लूटकांड में शामिल अपराधी सूरज को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया।

मुठभेड़ की पूरी घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास एक बगीचा की है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है जबकि एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।  गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के पैरपूरा गांव निवासी सूरज कुमार और आलोक कुमार के रूप में हुई है। सूरज कुमार को गोली लगी है।  उसका इलाज पटना में चल रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा और चार जिंदा गोली को पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, बीते महीने सैदाबाद गांव में एक पान दुकानदार सनी कुमार से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई थी। रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को इनपुट मिला कि इसी कांड में शामिल अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से काब गांव के पास पहुंचा है।सूचना मिलते ही पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया।

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सूरज पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके बाकी साथियों के बारे में जानकारी मिल सके।

Share This Article