धनबाद स्टेशन से दर्जनों लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : झारखंड से बिहार शराब तस्करी का खुलासा

KK Sagar
2 Min Read


वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की विशेष टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 13-14 जुलाई की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर की गई।

क्या है मामला?
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क टीम के उप निरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उप निरीक्षक जीवलाल राम, आरक्षी विवेक कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार और प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो ने संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। उसके पास मौजूद बैगनी रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर 24 बोतल ROYAL CHALLENGE WHISKY और 23 बोतल MC DOWELLS WHISKY बरामद हुई।

जब्त सामान का विवरण

  • 24 बोतल ROYAL CHALLENGE WHISKY
    मात्रा – 375 ml प्रति बोतल
    कीमत – ₹370 प्रति बोतल
  • 23 बोतल MC DOWELLS WHISKY
    मात्रा – 375 ml प्रति बोतल
    कीमत – ₹340 प्रति बोतल
  • कुल जब्त शराब – 17.625 लीटर
  • कुल मूल्य – ₹16,700/-

सभी बोतलों पर ‘FOR SALE IN JHARKHAND ONLY’ लिखा हुआ पाया गया है, जिससे स्पष्ट है कि इन्हें झारखंड के बाहर बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

  • नाम – अजय कुमार शर्मा
  • उम्र – 23 वर्ष
  • पिता का नाम – लाल चंद महतो
  • पता – कतरास मोड़, कुम्हार पट्टी, थाना झरिया, जिला धनबाद (झारखंड)

क्या कहा आरोपी ने?
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह धनबाद से अंग्रेजी शराब लाकर पटना में ऊंचे दामों पर बेचता है।

अवैध शराब उत्पाद विभाग को सुपुर्द
गिरफ्तार अभियुक्त और जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....