बिहार में पिछले कुछ समय से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य में लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब राहुल गांधी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है। पिछले दिनों लगातार हुई घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसा है और बिहार को “क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया” करार दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचा रहे हैं और बीजेपी कोटे के मंत्री ‘कमीशन’ कमा रहे हैं।

‘वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का’
राहुल गांधी ने एक्स पर बिहार में हुई अपराध की घटनाओं का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि, बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’। हर गली में डर, हर घर में बेचैनी! बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज। सीएम कुर्सी बचा रहे हैं, भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। मैं फिर दोहरा रहा हूं….इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर भी बोला था हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। इससे पहले, राहुल गांधी ने पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या पर भी भाजपा और नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि यह घटना फिर साबित करती है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को अपराध का अड्डा बना दिया है।