बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। कांग्रेस भी इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर अहम बैठक की। बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनावी मुद्दे जनता के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ने चाहिए।

स्थानीय मुद्दों चुनाव से जोड़ने का प्लान
बिहार के नेताओं के साथ दिल्ली में मंथन के दौरान राहुल गांधी ने सलाह दी कि नेता स्थानीय मुद्दों को पूरी प्रमुखता के साथ उठाएं और मुद्दों को चुनाव के साथ जोड़ें। बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि वो एसआईआर के मुद्दे को जनता को जोड़ें और आंदोलन बनाएं।
राहुल गांधी ने दिया जीत का मंत्र
राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आप बड़ा प्लान बनाइए। जरूरत पड़ने पर आलाकमान आपके साथ शामिल होगा क्योंकि सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी इसके जरिए अल्पसंख्यकों, दलितों और महागठबंधन की तरफ देख रहे गरीबों का वोट चुनाव आयोग के जरिए कटवाकर जीत दर्ज करना चाहती है। ये गम्भीर मसला है और हमारी जीत में रोड़ा बन सकता है।
हमारा लक्ष्य जीत हो-खरगे
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। संगठन के हर नेता और कार्यकर्ता को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा। हमारा लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि जीत सुनिश्चित करना होना चाहिए।