की राजधानी पटना में हो रही एक के बाद एक आपराधिक वारदातों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटना के कंकड़बाग निवासी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया है। अभिषेक वरुण का शव पटना के बेउर जेल इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला है। उनकी स्कूटी भी शव के पास ही मिली है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

करीब 1 बजे पत्नी से की थी बात
परिजनों के मुताबिक, अभिषेक रविवार की शाम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक मित्र की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद उन्होंने पत्नी से कहा कि वह दोस्त के साथ आ रहे हैं और परिवार को पहले भेज दिया। रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए, लेकिन अभिषेक पार्टी में ही रुक गए। रात में करीब 1 बजे अभिषेक ने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।
जांच के दौरान एक कुएं से मिला शव
परिजनों ने काफी तलाशा के बाद कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। मंगलवार सुबह बेऊर इलाके के एक कुएं से शव मिलने के बाद जब पहचान की गई तो पता चला कि वह लापता अभिषेक वरुण का ही शव है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। शुरुआती जांच में किसी दुर्घटना की बात से इंकार नहीं किया गया है, लेकिन कुएं के पास चप्पल का पड़ा होना और स्कूटी का उसी कुएं में गिरा मिलना घटना को संदिग्ध बना रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज ने की तैयारी दी है, ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके। साथ ही आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है।