Bihar: सीएम फेस को लेकर ऐसा क्या बोले पप्पू यादव, तेजस्वी के सामने पेश कर दी चुनौती

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की एक बैठक हुई। इस बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, पप्पू यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बंद कमरे में सीक्रेट मीटिंग भी की। इस दौरान पप्पू यादव बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार चेहरों के बारे में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी। खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने सियासी हलचल मचाने वाला बयान दिया।

राहुल गांधी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने की कही बात

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं। हम उनकी विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा बिहार प्रभारी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जो आदेश होगा, बिहार चुनाव जीतने के लिए, उसके मुताबिक काम करेंगे।

पप्पू यादव ने सीएम पद के लिए सुझाए दो नाम

पप्पू यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कोई कमी नहीं है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री पद के कांग्रेस के चेहरों का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नामों का उल्लेख भी किया। 

महागठबंधन में दरार पैदा करने वाला बयान

पप्पू यादव के इस बयान से महागठबंधन में हलचल मच गई है, खासकर आरजेडी खेमे में, जिसने तेजस्वी यादव को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन में दरार पैदा कर सकता है।

Share This Article