बोकारो एयरपोर्ट की उड़ान से पहले तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, सुरक्षा और सुविधा पर जोर

KK Sagar
3 Min Read

बोकारो। बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, वन विभाग, सिविल सर्जन समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ गोपनीय कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है। सभी संबंधित विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटेगा अगस्त में, 10 वॉच टावर का होगा निर्माण

बैठक में निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए अगस्त माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुरक्षा मानकों के तहत सतनपुर पहाड़ी की चोटी समेत कुल 10 वॉच टावर बनाए जाएंगे। डीसी ने वन विभाग को मासांत तक वॉच टावर का निर्माण शुरू करने को कहा।

इंट्री-एग्जिट प्लान तैयार, वैकल्पिक मार्ग की भी होगी व्यवस्था
एयरपोर्ट की इंट्री और एग्जिट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए बीएसएल प्रबंधन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग की भी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए बीएसएल को कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले हैं।

एंबुलेंस और अग्निशमन व्यवस्था होगी दुरुस्त

बैठक में डीएमएफटी फंड से चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति दी गई। सिविल सर्जन को जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया। एयरपोर्ट के अग्निशमन वाहन की नियमित मॉक ड्रिल कराने पर भी जोर दिया गया।

साफ-सफाई और निगरानी के लिए निर्देश

एयरपोर्ट परिसर और आसपास की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नियमित निगरानी का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि सभी विभाग 15 दिनों के भीतर अपनी प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपें।

बैठक में बोकारो एयरपोर्ट के निर्बाध संचालन के लिए अन्य तकनीकी व प्रशासनिक बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....