अपने 53वें दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातों दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में रेल कनेक्टिविटी और यातायात क्षमता बढ़ाने के लिए कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं से राज्य के अलग-अलग इलाकों में यातायात की सुविधा बढ़ेगी
- दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रापुर रेल खंड के दोहरीकरण की शुरुआत की गई, जिससे इन रूटों पर ट्रेनों की संख्या और स्पीड दोनों में इजाफा होगा।
- समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सुविधा शुरू होगी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में तेजी और समय की बचत होगी।
- पटना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई, जिससे हाई-स्पीड ट्रेनों का रखरखाव और बेहतर हो सकेगा।
- भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
इससे पहले मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो किया। पीएम मोदी को देखने सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। चारों तरफ “मोदी-मोदी” के नारे गूंजते दिखे। लोगों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह मंच बनाए हैं।