ट्रेनों में सफर से पहले जान लें ये खबर: अगस्त में कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पूरी लिस्ट यहां देखें

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के चलते अगस्त महीने में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कईयों के मार्ग बदले जाएंगे और कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त किया जाएगा। यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गई है।

रद्द की गई ट्रेनें

टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 09): 9, 12, 16, 23 और 26 अगस्त को यह रद्द रहेगी।

टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 10): 9, 12, 16, 23 और 26 अगस्त को यह रद्द रहेगी।

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18478): 11 और 18 अगस्त को यह रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन और शॉर्ट टर्मिनेशन

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18478): 8, 15 और 22 अगस्त को चक्रधरपुर मंडल में डायवर्ट होकर चलेगी।

हावड़ा-काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12871): टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी और टाटानगर में ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

काटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12872): टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी और टाटानगर में ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12871): 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को बदले हुए मार्ग से चलेगी।

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त तक चलेगी

रेलवे ने भुवनेश्वर-धनबाद और धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08440/08439) को 19 अगस्त तक चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 31 जुलाई तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब इसे एक्सटेंशन दिया गया है।

ट्रैक मरम्मत के कारण रद्द रही इस्पात एक्सप्रेस, यात्री परेशान:

चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लॉक लेकर ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है। पिछले चार माह से रेल मंडल में हर सप्ताह तीन दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है।

मंगलवार को ब्लॉक के कारण अप/डाउन इस्पात एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और टाटा-राउरकेला मेमू को रद्द किया गया। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन नहीं आयी। ट्रेन रद्द होने से अनजान यात्री चक्रधरपुर के प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे। देर शाम इस्पात एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री चक्रधरपुर से हावड़ा के लिए रवाना हुए।

संभलपुर में एनआई कार्य के कारण छह ट्रेनें रद्द

संभलपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर 7 से 14 अगस्त तक ब्लॉक लिया गया है। इसे लेकर संभलपुर होकर चलने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग व आठ ट्रेनें गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी।

Share This Article