Bihar: मुजफ्फरपुर के दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश, चुनाव से पहले सात परियोजनाओं की सौगात

Neelam
By Neelam
1 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले को कुल 570 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माड़ीपुर पॉवर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। यह ओवरब्रिज 167 करोड़ की लागत से बनेगा और इसके निर्माण से क्षेत्र में लंबे समय से चल रही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

आरसीसी पुल का शिलान्यास

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बनने वाले एक आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। यह पुल विशेष रूप से संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि दो वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में एक नाव दुर्घटना में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई थी। पुल निर्माण से अब लोगों को सुरक्षित आवागमन का विकल्प मिलेगा।

योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

विकास योजनाओं की सौगात देने के बाद सीएम नीतीश पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

Share This Article