इस साल होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में नया मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप यादव ने हाल में ही गठित विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) पार्टी से गठबंधन कर लिया है। तेजप्रताप यादव ने प्रदीप निषाद की VVIP पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका आधिकारिक ऐलान किया।

तेजप्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख दुख में साथ होकर दायित्व निभाना चाहिए। वैसे ही हम आगे बढ़ रहे। हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है। आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे, बहुत दुश्मन लोगों को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे। मुझे विश्वास है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे।
मुकेश सहनी को बताया ‘बहरूपिया’
तेज प्रताप यादव ने कहा, “VIP पार्टी वाला बहरूपिया जो घूम रहा है, असली VVIP प्रदीप निषाद है जिनकी निषाद समाज में पकड़ है। जब हम गांव गए तो देखा कि आधा गांव डूब गया, मवेशी बर्बाद हो गए। वहां निषाद भी अच्छी खासी संख्या में थे।
आरजेडी और कांग्रेस को भी गठबंधन के लिए न्योता
तेज प्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी घोषणा की है कि जिस पार्टी को इस गठबंधन में शामिल होना है, उनका स्वागत है। यहां तक कि राजद को भी तेज प्रताप यादव ने आमंत्रण दिया है। उन्होंने आगे बताया, आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण है। बहुत सारे लोगों की मंशा है कि हम टकराएं और चूर-चूर हो जाएं। हमने गठबंधन से जुड़ने के लिए आरजेडी और कांग्रेस को भी न्योता दिया है। सब जुड़ेंगे, जो मज़ाक उड़ाएंगे वे हवा में उड़ जाएंगे।
छोटे भाई तेजस्वी को दिया आशीर्वाद
तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा, तेजस्वी तुम्हें आशीर्वाद। आगे बढ़ो, युवा हो। उन्होंने अंत में कहा, मैदान में जाने पर ही पता चलेगा कि बेस वोट क्या है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। तेज प्रताप यादव ने कहा, सब जानते हैं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा। एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख-दुख में साथ निभाना चाहिए, और मैं वैसा ही काम करूंगा।