Bihar: बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, 94 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार सरकार राज्य के बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षा देने पर फोकस कर रही है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डिजिटल लाइब्रेरी केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके जरिए छात्रों को डिजिटल माध्यम से अध्ययन की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 94 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। कैबिनेट की बैठक में इस मसौदे को मंजूरी मिल गई है।

प्रत्येक केन्द्र में लगाए जाएंगे 10 कंप्यूटर टर्मिनल

प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी केंद्र में 10 कंप्यूटर टर्मिनल लगाए जाएंगे। इसके अलावा विद्युत और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी लगाई जाएगी। 10 कंप्यूटर को लगाने के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट का क्षेत्र की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर, नगर परिषद भवन, विकासन भवन, कम्युनिटी लाइब्रेरी के अलावा जिन सरकारी स्कूल या कॉलेज परिसर में अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध हो, तो इसे स्थापित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

पटना में बनेगा राज्य स्तरीय मॉडल लाइब्रेरी

बिहार स्तरीय डिजिटल लाइब्रेरी केंद्र की स्थापना पटना जिले में किया जाएगा। इस केंद्र में 60 कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्रीय मॉडल लाइब्रेरी केंद्र में 50 कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी।

Share This Article