Bihar: चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा दूसरा नोटिस, दो EPIC नंबर का है मामला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तेजस्वी यादव दो मतदाता पहचान पत्र मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें दूसरा नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर फिर से उनके दूसरे EPIC नंबर से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं।

दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए

चुनाव आयोग ने 2 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित नहीं किए जाने संबंधी दिए गए वक्तव्य के संबंध में तेजस्वी यादव को दोबारा नोटिस भेजा है। उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि प्रेस वार्ता में बताए गए उल्लेखित ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) गहन जांच के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक आपके स्तर से इस संबंध में वांछित कागजात ईपिक कार्ड की प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

8 अगस्त की दोपहर तक का समय

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पत्र के जरिए तेजस्वी यादव से अनुरोध किया है कि वे 8 अगस्त 2025 की दोपहर तक EPIC कार्ड की प्रति और संबंधित दस्तावेज जमा करें ताकि उसकी जांच पूरी की जा सके। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर तय समय पर जवाब नहीं मिला, तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

क्या है मामला?

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर पूरा होने के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया गया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EPIC नंबर RAB2916120 शेयर किया था, जिसे खोजने पर नो रिकॉर्ड फाउंड का मैसेज आया। इसके बाद चुनाव आयोग का बयान आया, जिसमें कहा था कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है। चुनाव आयोग ने बताया था कि तेजस्वी यादव का नाम RAB0456228 EPIC नंबर (पाटलिपुत्र क्षेत्र, मतदान केंद्र 204, क्रमांक 416) के साथ है। इस EPIC नंबर का इस्तेमाल तेजस्वी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में किया था. उनका दूसरा EPIC नंबर रिकॉर्ड में नहीं है। संभवतः ये फर्जी हो सकता है।

Share This Article