मिरर मीडिया : कोरोना का नया स्वरुप ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ़्तार चिंताजनक होती जा रही है। बुधवार को जहाँ 781 मामले सामने आए थे वहीं अब इसके आंकड़े बढ़कर 911 जा पहुंची है। आपको बता दें की ओमिक्रॉनकी चपेट में अब पंजाब राज्य भी आ गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है। हरियाणा में आज ओमिक्रॉन के मामले नहीं आए जबकि यहां पर पहले से ही 12 केस हैं।