जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नव वर्ष के आगमन मे सङको पर होने वाली भीङ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। जिला प्रशासन के द्रारा जारी निर्देश के मुताबिक एक जनवरी(2022) को जमशेदपुर में सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।हालांकि इस दौरान बसों का परिचालन को इससे वंचित रखा गया है। वही 31 दिसंबर को शाम के पांच बजे से लेकर रात के दो बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।हालाकि बसों को परिचालन पूर्व की तरह होगा।
आपको बता दे नव वर्ष के आगमन को लेकर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं यही नहीं 31 तारीख के शाम को अलग-अलग स्थानों में लोग नए वर्ष का स्वागत कार्यक्रम कर करते हैं वही 1 जनवरी को यहां के लोग अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के पिकनिक स्थलों पर जाकर मनोरंजन करते हैं इसलिए सड़कों पर काफी भीड़ होने की संभावना है उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस प्रकार निर्णय लिया है।
31 दिसंबर और 1 जनवरी को बदलेगी जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था

Leave a comment