HomeELECTIONसमय पर कराएं जाएंगे यूपी चुनाव : बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर मिलेगी...

समय पर कराएं जाएंगे यूपी चुनाव : बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर मिलेगी वोटिंग की सुविधा : सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

मिरर मीडिया : आगामी पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कोरोना नियमों का पालन करतें हुए सही समय पर चुनाव संपन्न कराने पर सहमती जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। इस बाबत उन्होंने कहा, ”राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की। कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल के बिना पालन किए होने वाली रैलियों पर चिंता जताई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई मुख्य बातें

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांच जनवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी। यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर की संख्या। 52 लाख से ज्यादा नए वोटर्स जुड़े हैं।  800 पोलिंग स्टेशन पर होगीं महिला पोलिंग अधिकारी की तैनाती। 5 जनवरी तक जारी होगी फाइनल मतदाता सूची। बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित करने का सुझाव। यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा। वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे। वोटिंग का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more