डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू (MOU) से अब झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। गौरतलब है कि जून माह में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है। 12 महीने के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 12वीं पास वैसे छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक या सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70% अंकों के साथ साइंस और गणित के साथ उत्तीर्ण किया हो।
चयनित विद्यार्थियों को लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग करनी होगी। इसके अलावा 6 महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर करना होगा। 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग के बाद एचसीएल टीसीएस द्वारा अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर अभ्यर्थियों को कंपनी के द्वारा नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालय में अवसर प्रदान किए जाएंगे।
एचसीएल ‘टेक बी’ सेलेक्शन कैम्प की विवरणी
वांछित योग्यता
- वर्ष 2024/2025 में 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
- CBSE/ICSE- Overall 70% न्यूनतम अंक।
- JAC-Overall 60% न्यूनतम अंक।
- IT Role के लिए Maths/Business Maths में न्यूनतम 60 अंक होना चाहिए।
- Non-Maths के विद्यार्थीगण Associate (DPO) role के लिए योग्य होंगे।
- विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी योग्य होंगे। ITI Diploma /Polytechnic के विद्यार्थी योग्य नहीं होंगे।
सेलेक्शन कैम्प स्थल
छात्र-छात्राएं अपने सुविधानुसार नजदीकतम स्थल पर सुबह 9.30 से 10 बजे तक पहुंचकर सेलेक्शन कैम्प में भाग ले सकते हैं।
19/08/2025 को घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला। (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया)
20/08/2025 को बी.पी.एम. +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर । (जमशेदपुर)
21/08/2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस (गर्ल्स), साकची, जमशेदपुर। (पोटका, पटमदा, बोड़ाम)
इन दस्तावेजों को लाना है ज़रूरी
इन दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी या फोटो कॉपी लाना ज़रूरी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यह अतिआवश्यक है, इसकी ऑरिजिनल कॉपी (मूल प्रति) न लायें।
- फोन – वैद्य ईमेल आईडी के साथ
- आधार कार्ड
- 10वीं का अंक प्रमाण पत्र
- 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
Link for Online registration:
https://registrations.hcltechbee.com/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं-
- अभिषेक गर्ग- 7992345302
- अभिषेक कुमार- 99052 52292
- मनाबिंदु साहा – 9733870779
- राजा कुणाल – 9123117130
HCL TechBee में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी स्तर पर शुल्क नहीं लगता है, चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।