Bihar: राहुल गांधी के करीबी NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 24 घंटे से बंद हैं चारों मोबाइल नंबर

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में चुनाव को लेकर जारी सियासी हलटल के बीच एक बड़ी खबर आई है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के करीबी चुन्नू सिंह के लापता होने की खबर सामने आई है। शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह बीते 24 घंटे से लापता हैं। बताया जा रहा है कि चुन्नू सिंह के चारों मोबाइल नंबर पिछले 24 घंटे से लगातार स्विच ऑफ आ रहे हैं। उनके भाई ने पाटलिपुत्र थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

गुमशुदगी की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस

चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता हैं। उनका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। लापता होने के बाद अब परिवार ने पाटलिपुत्र थाने में गुहार लगाई है। उनके भाई ने पाटलिपुत्र थाने में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी है। शिकायत में बताया गया है कि चुन्नू सिंह का अचानक संपर्क टूट गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उनसे बात नहीं हो पाई। शिकायत मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने चुन्नू सिंह के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरू कर दी है और उनके संभावित ठिकानों पर टीम भेजी गई है। इस मामले में तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है ताकि उनकी लोकेशन का सटीक पता लगाया जा सके।

गोपालगंज जानें की बात कर निकले

चुन्नू सिंह के भाई मोनू कुमार ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि चुन्नू सिंह राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में स्थित रोड नंबर 10 के एक मकान में पिछले तीन साल से किराए पर रह रहे थे। परिवार ने बताया कि वे बीती 11 अगस्त की रात से वह अपने किराए वाले मकान से निकालकर पाटलिपुत्र इलाके में ही स्थित द प्लाजा होटल में अपने मित्र शिवहर जिले के निवासी विपिन कुमार सिंह से मिलने आए थे। 12 अगस्त की सुबह 7:45 बजे के करीब वह अपने मित्र से मुलाकात के बाद होटल से यह कह कर निकले कि वह अपने घर गोपालगंज जा रहे हैं। इसके बाद वह अभी तक अपने घर नहीं पहुंचे हैं। उनका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है।

राहुल गांधी के युवा थिंक टैंक

चुन्नू सिंह को राहुल गांधी के युवा थिंक टैंक में गिना जाता है और वह उनके बेहद करीबी माने जाते हैं। शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एनएसयूआई में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और हाल ही में उन्हें संगठन का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था। राहुल गांधी के साथ उनके करीबी रिश्ते के चलते वह कई अहम रणनीतिक बैठकों में शामिल होते रहे हैं। उन्हें कांग्रेस के ‘युवा चेहरे’ के तौर पर भी देखा जाता है.

पार्टी और परिवार में चिंता

चुन्नू सिंह के लापता होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों में चिंता का माहौल है। कई नेता उनके परिवार से संपर्क साधने और हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। पार्टी के भीतर इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, खासकर क्योंकि चुन्नू सिंह संगठन में सक्रिय और लोकप्रिय युवा नेता माने जाते हैं।

Share This Article