बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। चुनावी साल में बिहार को लगातार नई और आधुनिक ट्रेनों की सौगात मिल रही है। इसी क्रम में राज्य के एक और शहर मुंगेर जिले के जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। 16 अगस्त यानी कल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे।

जमालपुर तक किया गया विस्तार
भागलपुर से हावड़ा के लिए फिलहाल जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, उसका विस्तार कर दिया गया है और अब यह ट्रेन जमालपुर तक जायेगी। वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत को लेकर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने ये जानकारी दी। दरअसल, यहां के लोगों की तरफ से काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। जिसके बाद यह फैसला राहत भरा मना जा रहा है। ट्रेन में सफर को लेकर बुकिंग भी शुरू हो गई है।
ट्रेन की टाइमिंग और रूट
यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी। उद्घाटन के बाद इसका नियमित परिचालन 17 अगस्त से शुरू होगा। जमालपुर से हावड़ा की 6.5 घंटे की यात्रा, जो फिलहाल कविगुरु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 9-10 घंटे लगती है। अब काफी कम समय में पूरी होगी। जमालपुर से यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और भागलपुर (4:22 PM), बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर एस निकेतन होते हुए रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह सुबह 7:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी, जिसमें भागलपुर पर 1:15 PM पर स्टॉप रहेगा।
कितना होगा किराया
किराया की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस में जमालपुर से हावड़ा तक एसी चेयर कार का न्यूनतम किराया ₹1290 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹2335 रखा गया है। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें जीपीएस-बेस्ड सूचना प्रणाली, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, बायो टॉयलेट्स, वाई-फाई, सीसीटीवी, रीक्लाइनिंग सीट्स और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। इस नई वंदे भारत ट्रेन के चलते बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क और मजबूत होगा