Bihar:चुनाव आयोग की कल दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार में वोट अधिकार यात्रा के बीच कितनी अहम होगी पीसी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त (यानि कल) दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एसआईआर को लेकर उठे सवालों के जवाब दे सकता है। चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय हो रही है, कल से कांग्रेस और राजद बिहार में  वोट अधिकार यात्रा शुरू करने वाले हैं। 

चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस किस बारे में है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बिहार SIR के बाद चुनाव आयोग पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एसआईआर को लेकर उठे सवालों के जवाब दे सकता है। पूरा विपक्ष बिहार एसआईआर को लेकर आयोग और केंद्र पर हमलावर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तो ईसी पर ‘वोट चोरी’ का आरोप तक लगाया है।

चुनाव आयोग ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय कर रही है, जब कल से कांग्रेस और राजद बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करने वाले हैं। 16 दिन तक चलने वाली 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा बिहार के करीब 23 जिलों से गुजरेगी। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। 

Share This Article