मिरर मीडिया : देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के एक दिन में 412 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,270 पहुंच गई है। जिस तरह से ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार बढ़ रही है यह कहा जा सकता है कि देश तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 28 दिनों में ओमिक्रॉन 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया। कल पंजाब और बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया।