खगड़िया से लोजपा (रामविलास) पार्टी के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी दी गयी। भागलपुर के एसएसपी को मैसेज करके यह धमकी दी गयी थी। इस मामले में भागलपुर पुलिस ने आरोपी को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद सांसद राजेश वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी का राज़ खुल गया है। इस धमकी के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, बल्कि एक शख्स की निजी दुश्मनी और बदले की आग निकली।

भागलपुर एसएसपी को आरोपी ने भेजा था मैसेज
खगड़िया से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। आरोपी ने भागलपुर के एसएसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर यह धमकी दी थी। धमकी में लिखा था- ‘खगड़िया MP राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगा, वो भी बिहार चुनाव से पहले।’ इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और साइबर थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कुंदन ने की पहचान छुपाने की कोशिश
सूचना मिलते ही साइबर थाना ने तकनीकी जांच शुरू की और आरोपी की पहचान दीपक कुमार पिता मनोज पोद्दार निवासी खरजमा महनार, वैशाली के रूप में हुई । साइबर थाना की टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी कुंदन को समस्तीपुर जिले के मोरबा से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से इसी इलाके का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार कुंदन ने तकनीकी उपायों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन वह पकड़ा गया।
धमकी में सांसद का नाम जोड़ने की वजह
पूछताछ में कुंदन ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि जिस सिम कार्ड से धमकी भेजी गई थी, वह उसके साले दीपक के नाम पर था। दरअसल, उसका अपने ससुराल पक्ष से झगड़ा चल रहा था। बदला लेने के लिए उसने अपने साले के नाम से सिम निकलवाया और फिर जानबूझकर भागलपुर के SSP को धमकी भरा मैसेज भेजा, ताकि शक उसके साले पर जाए। धमकी में सांसद का नाम इसलिए जोड़ा, क्योंकि उसके भाई, जो खगड़िया में एक राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष हैं, की बातचीत से उसे पता चला कि राजेश वर्मा खगड़िया के सांसद और मूल रूप से भागलपुर के निवासी हैं। उसी जानकारी का उसने गलत इस्तेमाल कर धमकी का संदेश भेज दिया।
आरोपी की रिहाई की सिफारिश लेकर थाने पहुंचे थे सांसद के पीए
गिरफ्तारी के बाद आरोपी का भाई और खगड़िया सांसद के पीए साइबर थाना पहुंचे और कुंदन की रिहाई की सिफारिश करने लगे। लेकिन जैसे ही उन्हें सच्चाई मालूम हुई कि धमकी कुंदन ने ही दी है, उन्होंने फौरन उससे पल्ला झाड़ लिया। सिर्फ भागलपुर एसएसपी ही नहीं, बल्कि बेगूसराय एसपी को भी कुंदन ने धमकी भरे संदेश भेजे थे। बेगूसराय पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज किया है और अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है।