डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पानी की चोरी और अवैध कनेक्शनों से पेयजल लाइनों में नाली का पानी मिलने की लगातार शिकायतों के बाद, टाटा स्टील यूआईएसएल (पहले जुस्को) ने एक बड़ा अभियान चलाया। गोलमुरी थाना क्षेत्र की नामदा बस्ती में पुलिस और कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में, मुख्य पाइपलाइन से लिए गए 37 अवैध जल कनेक्शनों को काट दिया गया। इस कार्रवाई से 63 घर सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध और हंगामा किया, लेकिन भारी सुरक्षा बल की तैनाती के कारण वे कामयाब नहीं हो पाए।
क्यों हुई कार्रवाई?
टाटा स्टील यूआईएसएल को लंबे समय से नामदा बस्ती में बड़े पैमाने पर पानी की चोरी की जानकारी मिल रही थी। इसके अलावा, वैध उपभोक्ताओं ने भी शिकायत की थी कि अवैध रूप से पाइपलाइन में छेद करने के कारण पीने के पानी में गंदा नाली का पानी मिल रहा था, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। कंपनी की टीम ने इलाके का सर्वे किया, जिसमें चोरी और पानी के दूषित होने की शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद, कार्रवाई का फैसला लिया गया।
सुरक्षा घेरे में चला अभियान
मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम पूरी तैयारी के साथ नामदा बस्ती पहुंची। उनके साथ गोलमुरी थाना की पुलिस और कंपनी के सुरक्षा गार्ड भी थे। जैसे ही टीम ने अवैध कनेक्शन काटना शुरू किया, स्थानीय लोग विरोध करने लगे और हंगामा करने लगे। उन्होंने तर्क दिया कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की जा रही है।
हालांकि, अधिकारियों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और एक-एक करके सभी 37 अवैध कनेक्शन काट दिए। इससे इन कनेक्शनों से पानी ले रहे 63 घरों में पानी की सप्लाई रुक गई। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध कनेक्शनों की वजह से वैध उपभोक्ताओं को भी कम दबाव से पानी मिल रहा था।