झरिया थाना क्षेत्र के बस्तकोला स्थित शांति कमर्शियल कंपनी के बंद पड़े गोदाम में मंगलवार शाम एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान तक संभव नहीं हो सकी।
लंबे समय से बंद पड़ा था गोदाम
जानकारी के अनुसार, यह गोदाम जुलाई 2024 से बंद पड़ा था। जनवरी 2025 में इसे एक बार खोला गया था, लेकिन उसके बाद से यह लगातार बंद था। मंगलवार की शाम कंपनी के कर्मचारी पवन अग्रवाल कागजात लेने के लिए गोदाम पहुंचे। दरवाजा खोलते ही उन्होंने अंदर एक शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल झरिया पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।
चोरी की नीयत से घुसने की आशंका
कर्मचारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति संभवतः चोरी की नीयत से गोदाम में घुसा होगा और किसी कारणवश उसकी मौत हो गई। शव पूरी तरह विकृत हो चुका है, जिससे पहचान करना मुश्किल है।
थाना प्रभारी का बयान
इस मामले पर झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति चोरी की नीयत से गोदाम में घुसा और गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।