मिरर मीडिया : ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में जमकर प्रदर्शन किया वहीं मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट पर नजरबंद किया।चंद्रशेखर ओबीसी महासभा के प्रदर्शन में शामिल होने ही भोपाल आ रहे थे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने देश के बड़े वकील हरीश साल्वे को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया है. इस पर कल सुनवाई है। केंद्र सरकार भी अभिभावक के रूप में सुप्रीम कोर्ट में बात रखेगी कि मध्य प्रदेश सरकार को 4 महीने का समय मिले जिससे ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक की स्थिति की गणना की जा सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी पंचायत में आरक्षण मिले, सरकार ने कैबिनेट से ऑर्डिनेंस वापस लिया।

