कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं। रैली के 12वें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में आम जनता को संबोधित किया और चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे। ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे।

छोटे-छोटे बच्चे कह रहे हैं नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं। कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि भाजपा ने वोट चुराए हैं। इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं। अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है। आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा। हम साबित कर देंगे कि भाजपा और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं।
बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें मालूम है कि ये (बीजेपी) बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने यहां वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है, ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और बीजेपी व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी।
गरीबों का वोट चोरी कर रहे-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी के लोग आपसे सारे के सारे अधिकार छीनना चाहते हैं। 65 लाख वोट कटे हैं। लिस्ट निकालिए और देखिए उसमें ईबीसी हैं, दलित हैं, अल्पसंख्यक हैं, पिछड़े वर्ग के लोग हैं, गरीब हैं, किसान हैं, एक अमीर आदमी का नाम नहीं है। वोट चोरी ये गरीबों से कर रहे हैं। क्योंकि ये आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं। ये आपकी आवाज को कभी नहीं दबा सकते हैं हम आपके साथ हैं।
इनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है-राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बीजेपी के नेता तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं, लेकिन जब मैं (राहुल गांधी) लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा हूं तो कोई भी बीजेपी का नेता कुछ नहीं बोल रहा है। क्योंकि इनको समझ में आ गया है कि इनकी चोरी पकड़ी जा चुकी है। वैसे ही जैसे पुलिस जब किसी चोर को पकड़कर पूछताछ करती है तो चोर बिल्कुल चुप हो जाता है।

