भारत-बांग्लादेश सीमा पर 27 किलो चांदी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। : बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की 143वीं बटालियन ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। जवानों ने एक कार के फ्यूल टैंक से 27 किलोग्राम चांदी की एक बड़ी खेप बरामद की। यह घटना सीमा-चौकी तराली-1 के पास हुई। बीएसएफ को हाकिमपुरा चेक-पोस्ट से चांदी की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जवानों ने एक संदिग्ध कार को रोका और उसकी गहन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान, कार के पेट्रोल टैंक में बहुत ही चतुराई से छुपाए गए 20 पैकेट मिले, जिनमें चांदी के आभूषण और गोलियां थी। इस सिलसिले में हाकिमपुरा गांव के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह किसी बांग्लादेशी व्यक्ति के लिए काम कर रहा था और सीमा पार चांदी पहुंचाने के बदले में उसे पैसे का वादा किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह व्यक्ति पहले भी तस्करी में शामिल रहा है और साल 2021 में भी बीएसएफ ने उसे पकड़ा था। जब्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत 27.36 लाख रुपये है। बीएसएफ ने आरोपी और जब्त की गई चांदी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है। इस सफलता को बीएसएफ के जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी का नतीजा माना जा रहा है।

Share This Article