बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीमांचल को सौगात देने वाले हैं। सीमांचल के लोगों को अब सीधे हवाई यात्रा की सुविधा मिलने वाली है। अब सीमांचल के लोगों को हवाई यात्रा के लिए पटना या बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा। 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा शुरू होने जा रही। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। पूर्णिया दौरे पर प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन एयरपोर्ट की नए टर्मिनल बिल्डिंग के शिलान्यास की भी संभावना है। पूर्णिया से स्टार एयरलाइंस की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले फ्लाइट 15 सितंबर को उड़ान भरने जा रही है। जो कि 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 14:45 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद 15:15 पूर्णिया से उड़ान भरेगी और 17:45 बजे में अहमदाबाद पहुंचेगी।
कंपनियों की दिलचस्पी
इंडिगो, स्टार, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का सर्वे कर चुकी हैं। संभावना है कि सितंबर के अंत तक इन कंपनियों की भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे पूर्णिया से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
तक 6 बार बिहार आ चुके हैं पीएम मोदी
चुनावी साल में पीएम मोदी अभी तक 6 बार बिहार आ चुके हैं। भागलपुर दौरे से इसकी शुरुआत हुई थी। इसके बाद मधुबनी, सासाराम, सीवान और मोतिहारी दौरे पर आए थे। सबसे आखिरी में गयाजी दौरा रहा। प्रधानमंत्री ने अपने सभी दौरे पर बिहार को करोड़ों रुपये की योजना-परियोजनाओं का तोहफा देने का काम किया है। गया से पीएम ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया था। साल 2015 में प्रधानमंत्री ने जनसभा में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का वादा किया था। एक दशक बाद यह वादा 2025 में साकार होने जा रहा है।