डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को बिरसा चौक के पास सड़क निर्माण के दौरान दो समूहों में तीखी बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, उलीडीह थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले को संभाला।
एक पक्ष का आरोप था कि इस इलाके में अवैध रूप से नशीले पदार्थो और सट्टे का कारोबार चलता है। वहीं दूसरे पक्ष ने सड़क निर्माण के दौरान जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने का आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि जबरदस्ती सड़क पर बाउंड्री बनाई जा रही थी, जिसे उन्होंने खुद हटा दिया। उलीडीह थाने के ASI बी.के. किस्कू ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को जल्द ही थाने बुलाकर आपसी सहमति के बाद मानगो नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण का काम फिर से शुरू कराया जाएगा।

