प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 36 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष का हमला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज फिर से बिहार में जुमलों की बारिश होगी। जनता से झूठे वादे किए जाएंगे।

तेजस्वी का पीएम मोदी पर जोरदार हमला
पूर्णिया दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि कल ही रात में हमने औचक निरीक्षण में जो मेडिकल कॉलेज पूर्णिया का था, उसकी स्थिति को आप लोगों के सामने रखा। कहीं कोई विकास का काम नहीं हो रहा है, मुद्दे पर प्रधानमंत्री बात नहीं कर रहे हैं, घुसपैठियों पर बात करेंगे। लोगों की तरक्की बिहार की तरक्की और गरीब के बारे में बात नहीं करेंगे पढ़ाई दवाई सिंचाई के बारे में बात नहीं करेंगे, हम तो उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं, आकर मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे। साथ में हमारे चाचा को लेकर भी जाएंगे, ताकि स्थिति जान जाएंगे। हालांकि पीएम आ रहे है तो वो विकास को छोड़कर सिर्फ जुमलों की बात करेंगे।
पीएम मोदी पर तेजस्वी का तंज
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में अवस्थित जर्जर ग्रामीण सड़क, शिक्षक विहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महिलाओं व युवाओं की जनसमस्या आपको जाननी चाहिए। महोदय, आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। आप बिहार में कई रैलियां कर चुके है। हजारों करोड़ की इतनी बड़ी धनराशि से तो बिहार के स्कूलों की चारदीवारी, खेल के मैदान तथा लड़कियों के लिए स्कूल में अलग से शौचालय का निर्माण हो सकता था, स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन और दवा का प्रबंध हो सकता था।
तेजस्वी की पीएम मोदी से सावल
आरजेडी नेता यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है। प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव पूर्व बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे है?

