Bihar:गांधीजी की जिस मूर्ति पर लगा था बीजेपी का पट्टा-झंडा…तेज प्रताप यादव ने किया शुद्धिकरण

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में हाल ही में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। हाईस्कूल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान किसी ने बापू की प्रतिमा पर भाजपा की भगवा टोपी पहना दी, गले में पार्टी का पट्टा डाला और हाथ की लाठी में कमल चिह्न वाला बीजेपी झंडा बांध दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद विपक्ष में भारी आक्रोश देखा गया। अब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने गांधी जी की उस प्रतिमा को दूध से धोकर शुद्ध किया और फिर माल्यार्पण किया।

जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव मंगलवार की शाम मीनापुर के रामकृष्ण उच्च विद्यालय पहुंचे। तेज प्रताप यादव ने उस मूर्ति को धोया। दूध से धोकर जल से अभिषेक किया और फिर माल्यार्पण किया। साथ ही वे बीजेपी और आरएसएस पर बरसे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है और यहां महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

बीजेपी और आरएसएस पर बरसे तेजप्रताप

तेज प्रताप यादव ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से शेयर की हैं। साथ ही लिखा है, विगत कुछ दिन पहले रामकृष्ण उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर के गेट पर लगी गांधी प्रतिमा पर भाजपा और आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा, पट्टा और टोपी पहनाने की घटना अत्यंत ही दुखद है। भाजपा-आरएसएस वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आजादी पूर्व से ही उनका अपमान किया और आरएसएस के गोडसे ने उन्हें गोली मारकर उनकी जान तक लेने का काम किया था।

भाजपा वाले कायर और देशद्रोही-तेजप्रताप

तेज प्रताप ने आगे लिखा, यह देश वीरों और शूरवीरों का देश है, लेकिन ये भाजपा वाले कायर के साथ-साथ देशद्रोही भी हैं। इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आज हमने मुजफ्फरपुर भ्रमण के दौरान मीनापुर विधानसभा में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी उसी स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Share This Article