बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए उनकी मां पर एक AI वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया था। पटना हाईकोर्ट ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को सख्त आदेश दिया है। कोर्ट ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की मां पर बनाए गए AI वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाने का आदेश दिया है। पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंतरी की अदालत ने यह निर्देश दिया है।

पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल
बता दें कि कांग्रेस ने AI के जरिए जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, उसमें दिखाया गया था कि पीएम मोदी की मां उनके सपनों में आती है और उनसे बात करती है। पीएम की मां चुनावी राज्य बिहार में उनकी राजनीति को लेकर आलोचना करती दिखती हैं।
बीजेपी ने वीडियो को बताया था शर्मनाक
भाजपा और उसके सहयोगियों ने वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और इसे ‘‘शर्मनाक’’ बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी मोदी पर निशाना साधने के लिए किस हद तक गिर सकती है। यह इसकी बानगी है।