Bihar: सासाराम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, जानें क्या-क्या कहा?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा। रोहतास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पार्टी का असली “मालिक” बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। अपने भाषण में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला।

राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठिया बचाओ यात्रा

अमित शाह ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार यात्रा पर आए थे, लेकिन उनकी यात्रा का मकसद शिक्षा, रोजगार, बिजली या सड़क विकास नहीं था। शाह के मुताबिक, राहुल गांधी की यात्रा दरअसल घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, रोजगार, नौकरी, वोट का अधिकार और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना चाहिए?” अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमारे युवाओं के अधिकार छीनकर बांग्लादेश के घुसपैठियों को देना चाहते हैं।

आरजेडी को “घोटालेबाज पार्टी” बताया

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की राजनीति करते हैं, बिहार के विकास से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। शाह ने आरजेडी को “घोटालेबाज पार्टी” करार देते हुए कहा कि जब भी इनके काम गिनवाए जाते हैं तो सामने सिर्फ घोटाले ही आते हैं। चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला और रेलवे टेंडर घोटाला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये जेल भी जाते हैं तो हाथी पर सवार होकर बाहर निकलते हैं।

दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को मजबूती दें। उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने।

Share This Article