आईआईएम-कोलकाता के छात्रों को अदाणी समूह देगा छात्रवृत्ति

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : अदाणी समूह ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोलकाता के छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की है। अदाणी एक्सेलेरेटेड लीडरशिप प्रोग्राम (एएएलपी) के तहत, हर साल आईआईएम-कोलकाता के छह एमबीए छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर 1.62 करोड़ रुपये की कुल छात्रवृत्ति दो किस्तों में दी जाएगी।

इस कार्यक्रम के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। आईआईएम-कोलकाता के निदेशक, प्रो. आलोक कुमार राय और डीन (विकास व बाह्य संबंध) प्रो. सुमंत बसु की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रो. बसु ने कहा कि यह साझेदारी नेतृत्व विकास और अनुसंधान में सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर, अदाणी समूह के अधिकारियों ने छात्रों के साथ बातचीत की। अदाणी एयरपोर्ट्स के सीईओ अरुण बंसल ने छात्रों को जिज्ञासु और विनम्र बने रहने की सलाह दी, जबकि प्रवर्तक और कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी ने कहा कि समूह का उद्देश्य प्रतिभा निर्माण में मदद करना है, जिससे संगठन को भी लाभ होगा।

Share This Article