रांची और दिल्ली में जमीन घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, नौ ठिकानों पर छापेमारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/रांची : कांके ब्लॉक, रांची में आदिवासी प्रकृति की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए सामान्य (जेनरल) बनाकर खरीद-बिक्री करने के सनसनीखेज जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने रांची और दिल्ली में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की, जिसमें रांची के 6 और दिल्ली के 3 ठिकाने शामिल हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत की जा रही है।

जमीन घोटाले के इस बहुचर्चित मामले में जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिसोर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई लोग नामजद आरोपित हैं। ईडी की जांच में पता चला है कि आरोपितों ने अंचल अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी की और अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री कर अपराध की आय अर्जित की।

ईडी ने मंगलवार सुबह रांची के कडरू, अशोक नगर, सुखदेव नगर जैसे इलाकों में छापेमारी शुरू की। ये ठिकाने प्रमुख रूप से जमीन कारोबारियों, बिल्डरों और बीके सिंह व कमलेश कुमार के सहयोगियों से जुड़े हैं। दिल्ली में भी तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ईडी की इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, ताकि घोटाले के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

जांच में और खुलासे की उम्मीद

ईडी की इस छापेमारी से जमीन घोटाले में शामिल अन्य लोगों और उनके अवैध कारोबार का खुलासा होने की संभावना है। जांच के परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Share This Article