Bihar: महागठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशी के सामने जन सुराज नहीं उतारेगा मुस्लिम चेहरा, क्या आरजेडी अपनाएगी पीके का फॉर्मूला?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुस्लिम वोटरों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का बड़ा आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने राजद समेत महागठबंधन पर मुसलमानों को छलने का आरोप लगाया। यही नहीं, इस दौरान पीके ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दांव चला है। प्रशांत किशोर ने आरजेडी को खुली चुनौती दी है। पीके ने कहा कि वो उनके मुसलमान प्रत्याशी के सामने हम मुसलमान को नहीं उतारेंगे। शर्त यह कि वे भी जसुपा के मुसलमान प्रत्याशी के समक्ष मुसलमान प्रत्याशी न दें।

पीके ने आरजेडी के सामने रखी बड़ी शर्त

बुधवार को गयाजी में बिहार बदलाव इजलास का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो भी दल खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताते हैं। अगर उन्हें सच में मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो जनसुराज अपनी तरफ से घोषणा कर रहा है कि जिस भी सीट पर वे मुसलमानों को टिकट देंगे वहां से जनसुराज किसी भी मुसलमान को प्रत्याशी नहीं बनाएगा। लेकिन अब वे भी यह घोषणा कर दें कि जहां से जनसुराज मुसलमान को लड़ाएगा वहां से वे भी मुसलमान को नहीं लड़ाएंगे। अगर उन्हें भाजपा को हराने की इतनी ही चिंता है तो ये घोषणा करके देख लें। मैं जानता हूं कि वह ऐसा नहीं करने वाले हैं।

मुस्लिमों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देंगे पीके

अपनी यात्रा के दौरान, प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुराज आगामी चुनाव में मुस्लिमों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देगा। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे सिर्फ सीटों की संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि बिहार में बदलाव लाने की लड़ाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह बात न हो कि मुस्लिमों ने जन सुराज का साथ इसलिए दिया कि उन्हें 40 सीटें मिली, बल्कि बात इसलिए हो कि आपने बिहार को बदलने में सहयोग किया।

पीके ने बताया भाजपा को मात देने का फॉर्मूला

पीके ने इजलास में कहा कि भाजपा को मात्र 40 प्रतिशत हिंदू समाज का वोट मिला है। हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबा साहेब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। वे लोग कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे। गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है, भाजपाइयों ने नहीं लड़ी। अगर ऐसे हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी आ गए तो जो समीकरण बनेगा, वह भाजपा को हरा देगा। जसुपा का प्रयास है कि उन हिंदुओं के साथ मुस्लिम समाज को जोड़कर भाजपा को मात दी जाए। 

Share This Article