ट्रेकिंग से पेंटिंग तक… पूर्वी सिंहभूम में विश्व पर्यटन दिवस पर शानदार कार्यक्रमों का सफल समापन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर पर्यटन निदेशक के निर्देश अनुसार व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश के आलोक में जिला खेल कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

25 सितंबर को बच्चों के लिए ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस यूनिट एवं मास कम्यूनिकेशन विभाग के कुल 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। ट्रैकिंग प्रतियोगिता में तनवीर खान प्रथम और निशा द्वितीय स्थान पर रहे। एम.डी. सरफराज को ट्रैकिंग नियमों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

26 सितंबर को करीम सिटी कॉलेज में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चित्रांकन प्रतियोगिता में श्रुति मंडल, रोशनी रानी शाह एवं पूजा गोराई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में आयुष अस्थाना ने प्रथम व नंदनी दत्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

27 सितंबर को घाटशिला स्थित बुरुडीह डैम में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बुरुडीह डैम समिति एवं पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको शामिल हुए। इस अवसर पर पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थलों को अपने घर की तरह साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रमों के समापन उपरांत आज उपयुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला पर्यटन विशेषज्ञ मनीष जोंको सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाना व रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना रहा।

Share This Article