जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेश पर जुगसलाई नगर परिषद् अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग के लिए मूल्यांकन किया गया। स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया जिसमे मुख्य रूप से कचरे का 4 अलग भागो में संग्रहण, गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था, परिसर की दीवारों पर दाग धब्बे रहित हो, होटल परिसर में समुचित साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था , 3R (Reduce Recycle एंड Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम, होटलो में कर्मचारियों व आगंतुकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था व उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से संबंधित नोटिस की डिस्पले, तथा कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी व स्वच्छता महुआ एप्प से सम्बंधित जानकारी आदि थे।
स्वच्छता रैंकिंग
प्रथम – होटल AB पैलेस – दीवार पर झारखंड टूरिज्म सम्बंधी पेटिंग,आटोमेटिक सैनिटेशन टनल, वाल पर कल्चरल पेंटिंग, कोविद रोकथाम के लिए दिशा निर्देश का नोटिस रिसेप्शन पर अच्छी तरह से डिस्प्ले किया हुआ था।

द्वितीय स्थान – होटल ग्रीनपार्क – परिसर की साफ़ सफाई , सौन्दर्यकरण, शौचालय की साफ़ सफाई काफी अच्छी थी। स्वच्छता सर्वेक्षण गाइडलाइन की जानकारी सभी को थी।

तृतीया स्थान – होटल अशोका – कोविद 19 के रोकथाम हेतु सारे दिशा निर्देशों का नोटिस डिस्प्ले, शौचालय की साफ़ सफाई तथा हैंड वाश की सुविधा, परिसर की साफ सफाई बहुत अच्छी थी।

चतुर्थ स्थान – होटल कुलदीप

पंचम स्थान – होटल एचएमएस पैलेस
षष्ठी स्थान – होटल राज
मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार , मंजीत कुमार मौजूद थे।