तमिलनाडु में ऐक्टर विजय रैली में कैसे मची भगदड़, 17 महिलाओं-नौ बच्चों समेत 39 की मौत का कौन जिम्मेवार?

Neelam
By Neelam
4 Min Read

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम हुई एक दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया। यहां तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की मेगा रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इन मृतकों में 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां शामिल हैं।जबकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

39 लोगों की मौत

करूर भगदड़ पर, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी सेंथिल कुमार ने कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 39 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 लड़के और 5 बच्चियों की मौत हो गई है। 39 मृतकों में से 30 का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं। बाकी पोस्टमार्टम अभी जारी हैं। 26 घायल मरीजों का ओपीडी में इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। 67 घायलों को आईपीडी में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। 2 मरीज गंभीर हैं। बाकी सभी की हालत स्थिर है। एक मरीज को आगे के इलाज के लिए मदुरै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं इस भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति टीवीके चीफ विजय से दुख जताया है। उन्होंने इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख और घायल हुए लोगों को दो लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

टीवीके चीफ विजय मृतकों के परिवार को देंगे 20-20 लाख

तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान मची भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति टीवीके चीफ विजय से संवेदना जताई है। उन्होंने इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख और घायल हुए लोगों को दो लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

करूर पहुंचे मुख्यमंत्री स्टालिन, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन रात में ही करूर पहुंचे। यहां उन्होंने करूर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की। सीएम स्टालिन ने कहा, हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए। भारी मन से मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मैंने एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है।

कैसे मची भगदड़?

बता दें कि भगदड़ मचने से पहले विजय की रैली में लोग काफी जोश से भरे हुए थे। विजय को सुनने के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी। सबकुछ ठीक चल रहा था तभी अचानक न जानें क्या हुआ कि मंजर मौत में बदलने लगा। महिलाएं और बच्चों की चीख पुकार मचने लगी, इसले पहले किसी को कुछ समझ आता रैली में मौजूद लोग एक दूसरे को रौंदते हुए भागने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भीड़ को नियंत्रित करने में असफल साबित हुए।

Share This Article