पश्चिम बंगाल: कोलकाता के 11 पूजा पंडालों में मां दुर्गा के स्वर्ण आभूषणों की सुरक्षा में राइफलधारी पुलिस

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : महानगर में आयोजित हो रही भव्य दुर्गा पूजाओं में से 13 पंडालों में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। भक्तों की लाखों की भीड़ के बीच, इन कीमती आभूषणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने राइफलधारी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।

11 पंडालों में विशेष सुरक्षा

कोलकाता पुलिस ने 13 में से 11 पूजा मंडपों में राइफल के साथ दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। बाकी दो मंडपों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।

महाषष्ठी के दिन विधिवत पूजा शुरू होने से पहले ही प्रतिमाओं को इन भव्य स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित कर दिया गया था। ये आभूषण दूर से ही दर्शनार्थियों को दिखाई दे रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • 11 मंडपों में मूर्ति के सोने और चांदी के आभूषणों की सीधी रखवाली के लिए राइफलधारी पुलिसकर्मी तैनात हैं।
  • मध्य कोलकाता के मोचिपाड़ा इलाके के एक पंडाल में, आभूषणों की रखवाली के लिए सर्विस पिस्तौल के साथ दो पुलिस अधिकारी और राइफल के साथ दो पुलिसकर्मी तैनात हैं।
  • बेनियापुकुर इलाके के एक मंडप में भी राइफलधारी पुलिसकर्मी आभूषणों की सुरक्षा कर रहे हैं।
  • कई पंडालों में आभूषण केवल थोड़े समय के लिए ही पहनाए जाते हैं, लेकिन जब तक वे प्रतिमा पर होते हैं, पुलिस का पहरा रहता है।
  • सुरक्षाकर्मी यह भी सुनिश्चित करते हैं कि कोई बाहरी व्यक्ति या आगंतुक मूर्ति के अत्यधिक करीब न आ सके।
  • पुलिस विभाग के अनुरोध पर, इन 13 मंडपों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि निगरानी में कोई चूक न हो।

पूजा समितियों ने भी आभूषणों की सुरक्षा के लिए अपनी ओर से व्यवस्था की है। विसर्जन से पहले आभूषणों को खोलकर पूजा समितियां अपने संरक्षण में ले लेती हैं।

Share This Article