दशहरे’ पर सुरक्षा चक्र! उपायुक्त ने कसी कमर, रावण दहन स्थल और नदी घाटों का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में होने वाले विशेष आयोजनों को लेकर बागुनहातु फुटबॉल ग्राउंड, गोविंदपुर स्थित रावण दहन स्थल, स्वर्णरेखा घाट और पांडेय घाट का निरीक्षण किया। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रावण दहन स्थल पर भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन की तैनाती, एम्बुलेंस की व्यवस्था, पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती तथा प्रवेश और निकास मार्गों को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। कंट्रोल रूम व क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात रहे। वहीं स्वर्णरेखा घाट व पांडेय घाट पर आगामी विजयादशमी को देखते हुए उपायुक्त ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, गोताखोरों की उपलब्धता और स्वेच्छा से कार्य करने वाले स्वयंसेवकों की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की।प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करे, नियमों का पालन करें।

Share This Article