Bihar: मुख्य चुनाव आयुक्त का 4-5 अक्टूबर को बिहार का दौरा, पटना में राजनीतिक दलों के साथ करेंगे अहम बैठक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में चुनाव की तारीखों को लेकर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 और 5 अक्टूबर को बिहार में रहेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। चुनाव आयोग ने राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 4 अक्टूबर को आयोजित होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इस उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। माना जा रहा है कि उनके दिल्ली लौटते ही कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है।

निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे। इसी दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की ज्ञानेश कुनमार अहम बैठक करेंगे। पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में बैठक का आयोजन होना है। इस बैठक में आरजेडी, भाजपा, जद(यू) और कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख दल शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त खुद सभी दलों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे।

सीईसी के दिल्ली लौटते ही चुनाव की घोषणा

अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे के बाद दिल्ली लौटेगी तो कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग की ओर से तीन से चार चरणों में चुनाव कराने की उम्मीद है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ था। जिसके परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए गए थे। 

एसआईआर के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी

बता दें कि चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटर लिस्ट भी जारी कर चुका है। फाइनल वोटर लिस्ट में 14 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद 24 जून को बिहार में 7.89 करोड़ वोटर्स थे। जबकि ड्रॉफ्ट लिस्ट जारी होने से पहले 65 लाख वोटर्स के नाम काट दिए गए। इस तरह लिस्ट में 7.24 करोड़ वोटर्स रह गए। ड्रॉफ्ट लिस्ट में 4 लाख अयोग्य वोटर्स को हटाया गया। कोई भी व्यक्ति आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए से वोटर लिस्ट में अपनी डिटेल देख सकता है। वोटर लिस्ट के लिए आयोग की https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है।

Share This Article