आचार संहिता और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए फोर्स व वाहन प्रबंधन पर हुई विस्तृत चर्चा
जमुई। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर आचार संहिता के पालन एवं मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी), जमुई ने संयुक्त रूप से की।
इस दौरान फोर्स मोबिलाइजेशन, वाहन प्रबंधन, बल आवासन, डिस्पैच केंद्र प्रबंधन सहित अन्य चुनावी तैयारियों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने चुनाव कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।