कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा झटका दिया है। चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। अब मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है और सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बिहार चुनाव में चेनारी विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिल सकता है।

मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है। मुरारी प्रसाद गौतम बिहार के रोहतास जिले की चेनारी सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस के टिकट पर चुनकर आए थे। 2020 में जनादेश से बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के बाद बीच में जब महागठबंधन सरकार बनी थी, तब वह कांग्रेस कोटे से मंत्री भी थे। फरवरी 2024 में जब महागठबंधन सरकार गिरी और राजग ने दोबारा सरकार बनाई तो फ्लोर टेस्ट के दौरान वह सत्तापक्ष, यानी राजग के साथ चले आए थे।
कांग्रेस ने की थी विधायकी छीनने की अपील
हालांकि कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था।कांग्रेस के दो विधायकों ने बहुमत परीक्षण के दौरान सत्ता का साथ दिया था- चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और पटना के बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव। इन दोनों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए कांग्रेस ने अपील भी की थी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव राजद और कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग नहीं मानने के कारण विवादों में भी घिर गए थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने अब जाकर किया इस्तीफा मंजूर
अब बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है। कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले मुरारी गौतम अब भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं।