रामगढ़: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण प्रदर्शनी और रंगोली सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़।
राष्ट्रीय पोषण माह, जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, का उद्देश्य झारखंड को कुपोषण मुक्त राज्य बनाना है। इस अवसर पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को पोषण के महत्व के प्रति sensitise किया जाए।

शनिवार को टाउन हॉल रामगढ़ में पोषण प्रदर्शनी, पोषण रंगोली और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्टॉल के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का समापन टाउन हॉल से गुब्बारे उड़ाकर पोषण जागरूकता संदेश देने के साथ हुआ।

इस वर्ष पोषण माह की थीम के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

  1. मोटापा कम करना – चीनी, नमक और तेल का कम सेवन।
  2. प्रारंभक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा – पोषण और पढ़ाई दोनों, वृद्धि निगरानी, शिशु और छोटे बच्चों को सही पद्धति से खिलाना।
  3. एक पेड़, एक मां के नाम – पर्यावरण और पोषण का संदेश।
  4. पोषण में पुरुषों को शामिल करना – परिवार और समाज में पोषण को मुख्यधारा में लाना।
  5. Local for Vocal – रोज़ के खाने में स्थानीय और पौष्टिक भोजन को बढ़ावा देना।
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....