Bihar: कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर आरजेडी नेता का तंज, पूछा- क्या हारने के लिए इतनी सीटें?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रहास चौपाल ने बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, एनडीए खेमे में तो भगदड़ है। राजद नेता ने कहा कि एनडीए के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एनडीए के जिला सम्मेलनों में कुर्सियां तोड़ी गईं, कई जगह मंच तोड़े गए। यह साफ दर्शाता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। वहीं, महागठबंधन को लेकर कहा कि शांति के साथ एक-एक सीट पर चर्चा हो रही है। जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि, कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर उन्होंने बड़ा तंज कसा।

कांग्रेस को जो सीटें मिलेंगी, उसमें संतोष करना होगा- चंद्रहास

राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रहास चौपाल ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जारी माथापच्ची के बीच कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लोकतंत्र की बात करते हैं। शांति के साथ एक-एक सीट पर चर्चा हो रही है। जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर उन्होंने कहा कि क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए 76 सीटें दें? पिछली बार 70 सीटें मिलने पर कांग्रेस केवल 19 सीटें जीत पाई थी और सरकार बनते-बनते रह गई थी। इसलिए कांग्रेस को जो सीटें मिलेंगी, उसमें संतोष करना होगा।

एनडीए में भगदड़ के हालात- चंद्रहास

राजद नेता चंद्रहास चौपाल ने बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, भगदड़ तो एनडीए खेमे में है। राजद नेता ने कहा कि एनडीए में शामिल चिराग पासवान कभी नाराज होते हैं, तो कभी दूसरे दल के नेता, लेकिन हमारे यहां सबकुछ ठीक है; एक-एक सीट पर चर्चा हो रही है और सर्वे के अनुसार जिसका नाम भी आएगा, टिकट उसे दिया जाएगा।

जीतन राम मांझी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रहास चौपाल ने कहा कि वे कभी नाराज हो जाते हैं तो कभी खुद को पीएम मोदी का चेला बताते हैं। कभी कहते हैं कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे एनडीए की अंदरूनी स्थिति स्पष्ट हो जाती है।

Share This Article